Thursday, March 4, 2010

एक बार की बात है.....
एक लड़के को एक लड़की से झूठा प्यार हो गया....ये मैं नहीं कह रहा हूँ ....उस लड़की ने उस लड़के से एक बार कहा था ..अब भला आप सोचिये,प्यार कभी झूठा भी होता है क्या ????
प्यार तो जीवन-मृत्यु से भी सच्चा है...सूरज पूरब को छोड़ पश्चिम से सवेरा ला सकता है ,पर ये मोहब्बत कभी झूठा नहीं हो सकता !!!!!!उनहूँ !!!!!!!!!कभी नहीं हाँ कभी नहीं ,ये मैं कह रहा हूँ.

No comments:

Post a Comment